Hindi Birthday Fact - Wonderful Facts will make you say WoW



Hindi Birthday Fact






 1. क्या आपको पता है कि, अगर आप पूरी दुनिया में पुरे एक वर्ष में जन्मदिन की कैलकुलेशन करते हो तो आपको क्या लगता है की किस महीने अधिकतर लोगो का birthday आता है. वो महिना है अगस्त का.


2. पूरी दुनिया में जितनी हमारी population है उसका 23% लोग एक दुसरे को birthday cards भेजते है. इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि, अभी भी हैप्पी बर्थडे कार्ड्स या विशेस दुनिया भर में लोकप्रिय नहीं है.


3. क्या आपको पता है कि, विलियम शेक्सपियर एक्लोते ऐसे इंसान थे जो अपने जन्मदिन वाले तारीख को मरे थे. जब वह 52 के थे तो वो 23 अप्रैल 1616 को मरे थे और उनका जन्म 23 अप्रैल 1564 को हुआ था.


4. आपको क्या लगता है कि, पहला जन्मदिन का निमंत्रण किसने दिया होगा. पहला जन्मदिन का निमंत्रण क्लाउडिया सेवरा द्वारा भेजा गया था. जो 100 AD में दिया गया था.


Happy Birthday Wishes In Hindi




5. आपको ये जानकर हेरानी नहीं होनी चाहिये कि, अगर 50 लोग एक साथ हो तो ऐसे में किसी 2 का जन्मदिन एक ही दिन होगा.


6. आपको ये जानकर हेरानी होगी कि, जब आपका birthday आता है तब दुनिया में पंद्रह मिलियन लोगो का भाई जन्मदिन होता है.


7. सिर्फ इंग्लैंड ही इकलोता ऐसा देश है जहा पर अगर आपकी उम्र 100 से ऊपर है तो आपको रानी द्वारा birthday card दिया जाता है.


8. पूरी दुनिया में सबसे महंगी birthday party ब्रुनेई के सुल्तान द्वारा दी गई थी. उन्होंने 13 जुलाई, 1996 को 27.2 मिलियन डॉलर के साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाया था जो अभी तक का रिकॉर्ड है.


9. पूरी दुनिया का सबसे बड़ा cake फोर्ट पायने का 1989 में मंगवाया था. यह केक 128,000 पाउंड वजन का था और इस  केक के 16,000 पाउंड से अधिक टुकड़े किये गए थे.


10. अगर पुराने लोगो की बात करे तो उनका कहना था कि, जन्मदिन की तारीक से व्यक्ति के नाम का वर्णन किया जाता था. पर बाद में लोगों ने इस दिन को जश्न मनाने का दिन बना लिया.


Happy Birthday Wishes In Hindi



11. पहले के वक्त में लोगो को अपना जन्मदिन तारीख पता नहीं होता था लोगो को पता ही नहीं था की वो कब पैदा हुये. पर धीरे धीरे लोगो ने इस दिन को serious लेना शुरू कर दिया क्योंकि अपना भविष्य देखने के लिये तारीख और समय की जरुरत होता है.


12. ऐसा माना जाता है कि, बुरी आत्माए जन्मदिन वाले लोगो का दौरा करती है ताकि वो जन्मदिन के व्यक्ति को बुराई से बचा सके. वैसे सुनने में थोडा अजीब लगता है पर यही सच्चाई है.


13. चीनी संस्कृति के अनुसार……………परिवार में जन्मे एक साल के बच्चे के जन्मदिन के दिन परिवार के सभी सदस्य उस दिन बच्चे को किताबे, खिलोने और सिक्के बच्चे के सामने रखते है और ये देखते है की बच्चा क्या चुनेगा. बच्चे के चुनाव से ही पता चलता है कि, बच्चा फ्यूचर में किसपर निर्भव रहेगा.


14. सिर्फ इंग्लैंड ही इकलोता ऐसा देश है जहा पर अगर आपकी उम्र 100 से ऊपर है तो आपको रानी द्वारा birthday card दिया जाता है.


दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है.